रविवार को छुट्टी क्यो होती है

दरअसल आधिकारिक रूप से 10 जून 1890 को रविवार को छुट्टी के रूप में स्‍वीकार किया गया था अग्रेजी हुकूमत के समय मिल मजदूरों को सप्‍ताह में सातों दिन काम करना पडता था तो मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने मजदूरों के लिए सप्‍ताह में एक दिन छुट्टी की मांग की शुरूआत में अंग्रेजों ने इस प्रस्‍ताव को मानने से इन्‍कार कर दिया और सात साल लडाई के बाद अंग्रेजी हुकूमत मजदूरों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी देने का राजी हो गई और साथ ही दोपहर को आधे घंटे की भोजन करने की छुट्टी भी मिल गई

Comments

Popular posts from this blog

ये है विश्व की 5 सबसे महंगी करेंसी

FIlm 2.0 ने बनाया रिकॉर्ड जो कोई नही तो सकता

Googel how many earn in 1 second