विश्व की सबसे बङी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी की खास तथ्य

गुजरात मीठी बोली के लिए हमेशा जाना जाता है। यहां आपको अपने पूरे जीवन में एक बार जरूर आना चाहिए। यहां पर देखने को बहुत कुछ है जिसके बारे में आपको जानना ही चाहिए। लेकिन अब जब गुजरात का शान के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की खूबसूरत प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ बन कर खड़ी हुई है तब से गुजरात की बात ही बदल गई है। गुजरात की यह शान अब केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चित हो गई है। यही कारण है कि उद्घाटन के अगले ही दिन से दुनियाभर के लोगों का हजूम उमड़ने लगा है और हो भी क्यों ना आखिर ये है ही इतनी खूबसूरत।



स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण-
स्टैचू ऑफ यूनिटी दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैचू है। इसकी ऊंचाई लगभग 600 फीट है। इतनी बड़ी प्रतिमा के निर्माण में 4 साल का समय लगा है। 2014 में इसे बनाने की शुरुआत हुई थी और 31 अक्टूबर 2018 को इसका लोकार्पण किया गया।

इसके निर्माण में लगभग 2,989 करोड़ रुपयों की लागत लगी है। इस भव्य मूर्ति के शिलान्यास में 180,000 क्यूबिक मीटर सीमेंट, 18,500 टन प्रबलित स्टील, 6,500 टन संरचित स्टील, 1,700 टन पीतल, 1,850 टन तांबा इस्तेमाल किया गया है।

स्टैचू ऑफ यूनिटी की खासियत-
इसमें स्मारक तक पहुंचने के लिये लिफ्ट है। तीन स्तरों में विभाजित इस मूर्ति में एग्जीबिशन फ्लोर, छज्जा और छत हैं। छत पर स्मारक उपवन, विशाल म्यूजियम और एग्जीबिशन हॉल है जिसमे सरदार पटेल के जीवन और योगदानों को दिखाया गया है। नदी से 500 फिट ऊंचा ऑबसर्वेशन डेक है जिससे एक ही समय में दो सौ लोग मूर्ति का निरीक्षण कर सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में नाव के ज़रिये मूर्ति तक पहुंचा जा सकता है।



एक पब्लिक प्लाज़ा भी है जिससे नर्मदा नदी और मूर्ति देखी जा सकती है। इसमें कई तरह की दुकानें और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। मूर्ति पर तांबे की मोटी परत है। स्टैचू ऑफ यूनिटी जाने का सही समय और टिकट पर्यटकों के लिए 9 बजे से शाम 6 बजे तक का समय है। पर्यटकों को कुल 380 रुपये देने होंगे, 350 रुपये विज़िटिंग टिकट और 30 रुपये बस के लिए। ध्यान रहे, सोमवार के दिन स्टैचू ऑफ यूनिटी बंद रहता है।

स्टैचू ऑफ यूनिटी-
- Google Pixel 3 के कैमरा एप में हुआ बड़ा बदलाव, लो लाइट फोटोग्राफी होगी बेहतर स्टैचू ऑफ यूनिटी जाने का सही समय और टिकट

- पर्यटकों के लिए 9 बजे से शाम 6 बजे तक का समय है। पर्यटकों को कुल 380 रुपये देने होंगे, 350 रुपये विज़िटिंग टिकट और 30 रुपये बस के लिए। ध्यान रहे, सोमवार के दिन स्टैचू ऑफ यूनिटी बंद रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

ये है विश्व की 5 सबसे महंगी करेंसी

FIlm 2.0 ने बनाया रिकॉर्ड जो कोई नही तो सकता

Googel how many earn in 1 second